मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना: सरकार करवा रही हैं फ्री कोचिंग, पहले चरण के आवेदन 20 अप्रैल तक

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana: राजस्थान सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2023 को इसके लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का शुभारंभ कर दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की इस योजना के अंतर्गत 30 हजार विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने इस फैसले से उन मेधावी विद्यार्थियों को फायदा होगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते इन प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी गुणवत्तापूर्ण कोचिंग करने में असमर्थ थे।

आर्थिक परिस्थितियों के चलते राजस्थान के कई मेधावी छात्र किसी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया है की इस वर्ष इस योजना में 30 हजार विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 10 हजार थी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के नवीन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस बार आवेदन दो चरणों में प्राप्त किए जाएंगे और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिससे की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की कोचिंग समय पर हो सके।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना योग्यता

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के आवेदन लिए वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो योग्यता की नियम व शर्तों को परिपूर्ण करते है।

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदन की पारिवारिक वार्षिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए।
  • वे व्यर्थ जिनके माता पिता राजस्थान सरकार के कर्मचारी के रूप में पे मेट्रिक्स लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं। वे इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • अनुसूचित जाति-जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवार का सदस्य होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा को निर्धारित चरण उत्तीर्ण कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले लिया हो।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत अभ्यर्थीयों का चयन उनके दसवीं व बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना जरूरी दस्तावेज

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं।

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड।
  • अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र।
  • जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • योग्यता की मार्कशीट प्रमाणपत्र।
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने या शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की प्रति।
  • शपथ पत्र।
  • ईमेल/मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना चयन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन जिलेवार दसवीं व बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस योजना के न्यूनतम 50% छात्राओं का चयन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना रिक्त सीटें

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिये आईएएस की 600, आरएएस की 1500, एसआइ और समकक्ष की 2400, पुलिस कांस्टेबल की 2400, पटवारी, कनिष्ट सहायक की 3600, क्लेट परीक्षा की 2100, REET की 4500, इंजीनियरिंग /मेडिकल प्रवेश परीक्षा की  12000, CSEET की 300, CAFC की 300 CMFAC की 30000 सीटें रखी गई है।

अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

 

 

[views]

Leave a Comment