Google free online Course : गूगल के फ्री कोर्स करके हर महीने कमाए लाखों रूपये, जानिए कैसे

Google free online Course: जो इंटरनेट का यूज करता है वह गूगल को जानता है। गूगल आज विश्व की सबसे प्रमुख इंटरनेट कंपनी है। गूगल सर्च इंजन, जो दुनिया का नंबर एक सर्च इंजन है और एंड्राइड, जो सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, गूगल के ही प्रोडक्ट हैं। गूगल के कई कोर्स जो बिल्कुल फ्री है इन कोर्स को सीख कर आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Google free online Course

दोस्तों, आज कंपटीशन का दौर है, लोग स्किल के बलबूते अच्छी नौकरी पाते हैं और ढेर सारे पैसे कमाते हैं। परंपरागत शिक्षा के साथ अगर आपके पास एक अच्छी स्किल भी है, तो आपके पास पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है। बीए बीएससी आदि डिग्री होने के बावजूद लोग बेरोजगार है, क्योंकि उनके पास शिक्षा तो है पर स्किल नहीं है।

आज का दौर इंटरनेट का दौर हैं, इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न Free Course के माध्यम से भी आप किसी भी स्किल को सीख सकते हैं। आपके व्यवसाय या आपके करियर में मदद के लिए गूगल ने भी कई सारे कोर्स उपलब्ध करवा रखें हैं।

गूगल द्वारा कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं जिसके द्वारा आप कंप्युटर व इंटरनेट की बहुत सारी स्किल सीख सकते हैं ओर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। इन कोर्स को पूर्ण करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जिसका फायदा नौकरी कर रहे लोगों को भी हो सकता हैं।

इन कोर्स में Digital Marketing से लेकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तक के कोर्स शामिल है। इन कोर्स को कंप्लीट करने के बाद Google द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाता हैं।

गूगल के Learn Digital with Google और Grow with google वेबसाइट पर वीडियो व टेक्स्ट फॉर्मेट में 160 से अधिक कोर्स फ्री में उपलब्ध है। यहां पर आपको 2 घंटे से लेकर 40 घंटे तक के वीडियो कांटेक्ट वाले कोर्स मिल जाएंगे। इन कोर्स के माध्यम से आप Digital Marketing, करियर डेवलपमेंट, डाटा साइंस, Business Intelligence, Digital Marketing & E-commerce के कई अलग-अलग कोर्स के द्वारा महारत हासिल सकते हैं।

Skillshop with Google वेबसाइट पर गूगल प्रोडक्ट और गूगल सर्विसेज की ट्रेनिंग ले सकते हैं। गूगल प्रोडक्ट्स जैसे कि गूगल एड्स, गूगल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म, गूगल एनालिटिक्स अकैडमी, गूगल माय बिजनेस, गूगल अड मैनेजर, वेज, गूगल एडमॉब आदि की ट्रेनिंग ले सकते हैं।

वर्तमान में जिन कोर्स की डिमांड ज्यादा है उनके बारे में आपको जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में दिए गए कोर्स में चुनाव करके गूगल के प्लेटफार्म पर फ्री ट्रेनिंग ले सकते हैं।

 1. Digital Marketing:

अक्सर आपने Digital Marketing के बारे में सुना होगा। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है प्रोडक्ट की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग करना और प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना। आजकल Digital Marketing की डिमांड बहुत ज्यादा है और आने वाले समय में उसकी डिमांड रहेगी।

अगर Digital Marketing का पैड कोर्स खरीदते हैं तो बहुत महंगा पड़ जाता है। लेकिन यह कोर्स गूगल पर फ्री में उपलब्ध है। इस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में आपको गूगल एड्स (Google Ads), इंस्टाग्राम एड्स, फेसबुक एड्स, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट राइटिंग, लैंडिंग पेज क्रिएशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, Google Cloud आदि के बारे में सिखाया जाता हैं। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सक्सेसफुली कर लेते हो तो महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो।

2. Artificial intelligence (AI):

जब से ChatGPT लांच हुआ है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पावर का अंदाजा लगाया जा सकता है। वर्तमान समय में कई जगह AI से काम लिया जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि आने वाला कल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही है। अगर आप यह सीखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फ्यूचर प्रूफ है। भविष्य में कहीं ना कहीं हर काम में इस्तेमाल किया जाएगा।

वर्तमान में एआई का इस्तेमाल कोडिंग, कंटेंट राइटिंग, वर्चुअल असिस्टेंट, कंटेंट क्रिएशन, इंटरनेट एप्लीकेशन में किया जा रहा हैं। अगर आप पैसे खर्च करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करते हैं तो यह हैं आपके लिए बहुत महंगा पड़ेगा। गूगल द्वारा यह कुछ फ्री में प्राप्त करवाया जा रहा है जिससे आप बिना ₹1 खर्च किए यह कोर्स कर सकते हैं।

3. Android & Flutter:

आज के समय में हर कोई स्मार्ट फोन यूज़ करता है। Android  मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है सभी स्मार्टफोन में कई सारी एप्स होती है। यूज़र अपनी जरूरत के हिसाब से एप्स इंस्टॉल करता है। गूगल के फ्री एंड्राइड कोर्स से आप एप डेवलपर बन सकते हैं। इसके लिए आपका कोडिंग बैकग्राउंड नहीं हो तब भी आप एप्स बनाना सीख सकते हैं।

गूगल की फ्री कोर्स के माध्यम से एंड्राइड ऐप बनाना सीख सकते हैं इसके अलावा फ्लटर एक एप्लीकेशन फ्रेमवर्क जिसकी सहायता से क्रॉस प्लेटफॉर्म एप बना सकते हैं। फ्लटर द्वारा बनाई गई एप्स एंड्राइड, विंडोज, आईओएस, और वेब पर रन होती है।

एंड्राइड और फ्लटर के लिए फ्री कोर्स गूगल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। ई सर्टिफिकेट की सहायता से आप किसी अच्छी कंपनी में डेवलपर की नौकरी पा सकते हैं या खुद के ऐप बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

4. Machine Learning:

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ मशीन लर्निंग भी एक लोकप्रिय कोर्स है। मशीन लर्निंग से मशीनें कैसे खुद से सीख सकती है, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन आदि मशीन लर्निंग के अंतर्गत आता है। 

गूगल मशीन लर्निंग का फ्री कोर्स उपलब्ध करवा रखा है। रोबोटिक्स सब्जेक्ट मशीन लर्निंग के अंतर्गत आता है, मशीन लर्निंग का कोर्स कर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं यह किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। 

5. Career development

विभिन्न टेक्निकल कोर्स के साथ-साथ गूगल के ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर करियर डेवलपमेंट के कोर्स भी उपलब्ध हैं। जैसे की Build confidence with self-promotion, Land your next job, How to increase productivity at work, Intro to digital wellbeing, Effective networking आदि कोर्स free उपलब्ध हैं। 

इन सभी कोर्स के माध्यम से आप अच्छी जॉब पा सकते हैं। या खुद के बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। यह कोर्स गूगल की वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है जिसके लिए आपको कुछ भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। बिना एक भी रुपया खर्च करें, यह विश्व स्तरीय कोर्स कर सकते हैं। 

पाठकों, ये  थी आज की Google Free Course के बारें में सम्पूर्ण जानकारी।  इस पोस्ट के माध्यम से आपको राजस्थान Google Free Course 2023, की सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है। ताकि आपके गूगल फ्री कोर्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिल सके।

कैसी लगी दोस्तों आज की यह जानकारी , आप हमें Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर या Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं। और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी पर ज़रुर शेयर करें, ताकि राजस्थान Google Free Online Courses 2023 की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके।

[views]

Leave a Comment