Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence 2024 Form, Study Abroad

कॉलेज आयुक्तालय ने Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence के लिया समस्त दिशा निर्देशों सहित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान कॉलेज आयुक्तालय ने आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया है। Higher & Technical Education की वेबसाईट पर मई 20, 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। ऑनलाइन आवेदन छात्रवृत्ति पोर्टल पर 20 मई 2024 को दोपहर 12 बजे  से शुरू हो चुके हैं।

इस योजना के तहत विदेश की संस्थाओं के लिए 300 विद्यार्थियों को तथा देश की संस्थाओं में अध्ययन के लिए 200 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत चयनित 500 छात्रों की 100% ट्यूशन फीस व मासिक खर्च (₹1,00,000 प्रति माह) सरकार वहन करती हैं।

पहले इस योजना को राजीव गांधी स्कॉलरशिप और एकेडमिक एक्सीलेंस के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद मे इसका नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस कर दिया गया।

Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence 2024 Beneficiary

Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों और उनके परिवारिक सकल आय को तीन श्रेणियां में निर्धारित किया गया है:

  • श्रेणी E1: विद्यार्थी और उसके परिवार की सभी स्रोतों से आय 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम हो
  • श्रेणी E2: विद्यार्थी और उसके परिवार की सभी स्रोतों से आय 8 लाख से 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक हो
  • श्रेणी E1: विद्यार्थी और उसके परिवार की सभी स्रोतों से आय 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक हो

योजना के प्रथम चरण में E1 श्रेणी की आवेदको पर विचार किया जाएगा इसके बाद द्वितीय व तृतीय चरण मे E1 श्रेणी व E2 श्रेणी के लाभार्थी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। फिर अंतिम चरण में E1,E2 के साथ-साथ E3 श्रेणी के आवेदकों पर भी विचार किया जाएगा। इस योजना में 30% सीटे E1 व E2 श्रेणी की छात्राओं (महिला) के लिए आरक्षित रखी गई है।

Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence 2024 Objective

राजस्थान के मूल निवासी छात्र जो ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट, एचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल अनुसंधान कार्यक्रम के लिए विदेश में वैश्विक रैंकिंग के टॉप 150 विश्वविद्यालय, कॉलेज में पढ़ाई के लिए चुने जाते हैं उन्हें स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। तथा देश में टॉप 50 रैंकिंग के संस्थानों में उच्च अध्ययन के लिए भी इस योजना के द्वारा विद्यार्थी को छात्रवृत्ति दी जाती है।

विदेश मे पढ़ाई करने की चाह रखने वाले आकांक्षी छात्र अब स्कॉलरशिप की सहायता से विदेश के कॉलेज मे अच्छी शिक्षा पाने का सपना पूरा कर सकते है। भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ‘स्टडी अब्रॉड कार्यक्रम’ के तहत Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence 2024 के माध्यम से छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की पहल कर रही हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को विदेशों में तकनीकी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करना है।

जो भी छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहता है परंतु आर्थिक कारणों की वजह से वह नहीं जा पा रहा है तो वही इस योजना के माध्यम से लाभ लेकर विदेश में अच्छी तकनीकी शिक्षा पाने का सपना पूरा कर सकता है।

Scholarship HTE rajasthan Portal
Scholarship HTE rajasthan Portal

Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence 2024 Eligibility

शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करने के लिए पेश किया जाने वाला एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। छात्रवृत्ति का उद्देश्य योग्य छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

राजस्थान में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड में शामिल हैं:

  1. आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  2. इस योजना लाभ लेने के लिए आवेदन की आयु 1 जुलाई को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. इस योजना के लिए केवल वही विद्यार्थी पात्र हैं जिन्हें किसी टॉप 150 वैश्विक संस्थाओ या टॉप 50 भारतीय NIRF संस्थाओ से ऑफर लेटर मिल हो।
  4. द्वितीय तृतीय वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी भी योजना के लिए पात्र  है।
  5. इस योजना का लाभ जीवन में केवल एक बार दिया जाएगा।
  6. जो व्यक्ति राज्य सरकार या भारत सरकार मे कर्मचारी है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence 2024 Selection Process

इस योजना में चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। प्रथम चरण में E1 श्रेणी के विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा इसके बाद द्वितीयं व तृतीय चरण में E1 व E2 श्रेणी के विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जिसमें E1 श्रेणी के विद्यार्थियों को वरीयता दी जाएगी। अंत में वरीयता के आधार पर E1, E2 तथा E3 श्रेणी के विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

चयन के बाद विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence 2024 Benefit

श्रेणीट्यूशन फीस:लिविंग एक्सपेंस:
E150 लाख रुपये (अधिकतम,प्रतिवर्ष )विदेश में अध्ययन करने पर

प्रथम वर्ष में

  • प्रत्येक माह 75,000 रुपये
  • 3 लाख रुपये अग्रिम भुगतान

अन्य वर्ष मे 

  • प्रत्येक माह 1,00,000/-

देश मे अध्ययन करने पर 

  • 25000/- प्रति माह
E250 लाख रुपये (अधिकतम,प्रतिवर्ष )
  • प्रत्येक माह 50,000 रुपये
E350 लाख रुपये (अधिकतम,प्रतिवर्ष )कोई भुगतान नहीं

लाभ

Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence 2024: How to apply

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए

अनिवार्य दस्तावेज:

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री की मार्कशीट (जो भी लागू हो)
  • जनआधार कार्ड, आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • प्रवेश पत्र / पुष्टि पत्र / प्रस्ताव पत्र (नवीनतम QS वैश्विक रैंकिंग में सूचीबद्ध टॉप 1-150 या NIRF द्वारा टॉप 1-50 संस्थानों में से किसी भी विश्वविद्यालय/संस्थान से)

आवेदन: इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन राजस्थान सरकार कॉलेज एजुकेशन के स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है।

Swami Vivekananda Scholarship For Academic Excellence 2024 Check

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 20 मई 2024

QS वैश्विक रैंकिंग सूचीबद्ध टॉप 1-150 संस्थाये: यहाँ देखें

स्कॉलरशिप नोटिफिकेशन: यहाँ से डाउनलोड करें

ऑनलाइन आवेदन: यहाँ से

ऑफिशियल वेबसाईट: यहाँ

[views]

Leave a Comment